रायगढ़, केंद्र सरकार ने भले ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीनेशन की सुविधा दे दी हो लेकिन रायगढ़ जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी और इंतजार करना होगा। जिले में वेक्सीन की आवश्यकता के अनुरुप बेहद कम सप्लाई मिली है। जानकर हैरत होगी कि जिले को मुंगेली और बिलासपुर से 6 हजार वैक्सीन की डोज ही मिल पाई है, जबकि तकरीबन 24 हजार डोज अभी और मिलनी बाकी है। ऐसे में फिलहाल जिले में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लग पाएगी।दरअसल 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरु होने वाली वैक्सीनेशऩ की प्रक्रिया के लिए लोग लगातार रजिस्ट्रेशन का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 7 लाख लोग वैक्सीनेशन के दायरे में आने वाले हैं। लेकिन जिले में वेक्सीन की पर्याप्त डोज़ ही नहीं मिल पा रही है।पिछले तीन दिनों से वैक्सीन की शार्टेज की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण लगभग बंद की स्थिति में था। जिला प्रशासन ने राज्य शासन को 30 हजार डोज की रिक्वायरमेंट भेजी है जिसमें से 6 हजार डोज जिले को मिल चुकी है, जबकि अगले 12 से 24 घंटे में 24 हजार डोज और मिलने की संभावना है।ऐसे में जिले में वैक्सीन की सिर्फ 30 हजार डोज ही उपलब्ध हो सकेगी। इसे देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन ने सरकारी सेंटरों में ही वेक्सीनेशन करने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कल से वैक्सीन नहीं हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग 45 साल से अधिक उम्र वालों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ साथ दूसरे डोज की जरुरत वाले लोगों को ही वैक्सीन लगाएगा। निजी अस्पतालो को भी अभी वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा।
Read Next
17 hours ago
जिला चिकित्सालय में प्रथम बार डॉ विभा बर्मन ने कि स्वतंत्र वी एच ऑपरेशन
18 hours ago
15 नवंबर को बिरजा मुंडा के 150 जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा
23 hours ago
जशपुर जिले की ऐतिहासिक उपलब्धि , कृत्रिम गर्भाधान से जन्मी प्रथम पुंगनुर मादा वत्स, पशु नस्ल सुधार में नई दिशा
2 days ago
एआईओसीडी ने नशीली खांसी की सिरप नहीं बेचने फरमान की जारी
2 days ago
शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा कर्नल विप्लव त्रिपाठी का बलिदान दिवस
2 days ago
25 वीं स्कूल राज्य अंडर 17 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
2 days ago
जशपुर विकासखण्ड में मुद्रा एवं बैंक लिंकेज मेला का हुआ आयोजन
2 days ago
जिला स्तरीय जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव 15 नवम्बर को रणजीता स्टेडियम में आयोजित….
2 days ago
प्रभु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए जिले से 204 श्रद्धालुओं को किया गया रवाना
2 days ago
सोशल मीडिया पर की दोस्ती… मोबाइल पर की वर्चुअल शादी…. ब्लैकमेल कर सुहागरात मनाने दोस्त को भेजना पड़ा महंगा…. आरोपी गिरफ्तार
Back to top button