अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

निर्माण कार्यों का लक्ष्य निर्धारित कर समय-सीमा में पूर्ण करें-कलेक्टर भीम सिंह

राज्य के बाहर से श्रमिकों के आने पर एक माह का और प्रतिबंध
कलेक्टर  अध्यक्षता में टीएल (समय-सीमा) की बैठक संपन्न

रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा) की बैठक में लोक निर्माण, जल-संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, गृह निर्माण मंडल सहित शासकीय निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण संबंधी कार्यों का लक्ष्य निर्धारित कर तय समय में पूर्ण करें क्योंकि विलंब होने से निर्माण कार्यों की लागत में वृद्धि होती है तथा विभागीय कामकाज प्रारंभ करने में देरी होती है। उन्होंने कहा कि सड़क, अस्पताल स्कूल, छात्रावास तथा अन्य शासकीय भवनों में तकनीकी का प्रयोग कर अच्छी गुणवत्ता पूर्ण बनायें ताकि निर्माण कार्य वाले विभागों के प्रति लोगों की सोच बदले।

कलेक्टर सिंह ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के प्रत्येक गौठान का माह में एक बार निरीक्षण करें और गोबर खरीदी की मात्रा बढ़ाने के लिये आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने जिले के कई गौठानों में पशुओं की तुलना में कम गोबर की खरीदी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जनपद सीईओ, ग्राम सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी निभाते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। इसके सफल क्रियान्वयन से किसानों, पशुपालकों की आय में वृद्धि होना है। अत: सभी संबंधित विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना है। उन्होंने गोबर बेचने वाले किसानों, पशुपालकों तथा गौठान में कार्यरत चरवाहों को किये जाने वाले दूसरे भुगतान की तैयारियां पूर्ण करते हुये 20 अगस्त को गोबर बिक्री की राशि संबंधित व्यक्तियों के खाते में भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने शहरी क्षेत्र की गौठानों में गोबर क्रय की मात्रा बढ़ाने के लिये डेयरी मालिकों और गौशाला प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें शहरी क्षेत्र के गौठानों में गोबर लाने के लिए प्रेरित करने तथा आवश्यकता अनुसार वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों से गौठानों से वर्मी कंपोस्ट खाद का विक्रय प्रारंभ हो जायेगा, इसलिए वन, कृषि, उद्यानिकी, रेशम विभाग को आगामी 4 माह की आवश्यकता के अनुसार वर्मी खाद की डिमांड तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे समय पर आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने गोधन न्याय योजना को बढ़ावा देने के लिये गांव-गांव में दीवार लेखन (वाल पेंटिग) के माध्यम से किसानों और पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर  सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये जिले के उद्योगों में राज्य के बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिये लगाई गई रोक एक माह और बढ़ाने के निर्देश दिये, उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उद्योग परिसरों की नियमित जांच करने तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन डेढ़ हजार सैंपल की जांच की जा रही है और जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोविड अस्पताल बनाये जाने के लिये सारंगढ़ तथा धरमजयगढ़ और रायगढ़ में 01 हजार मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

कलेक्टर सिंह ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में राज्य के बाहर से आने-जाने वाले ट्रक चालकों और गैरेज में कार्यरत श्रमिकों के सैंपल जांच के लिये कैंम्प आयेाजित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में कर्मचारियों को मॉस्क पहनने की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर बैठक व्यवस्था बनाने तथा सेनेटाइजर उपयोग करने के निर्देश दिये तथा निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों जो मैदानी क्षेत्र के कार्यों में आम लोगों के ज्यादा संपर्क में रहते है उनका सैंपल जांच कराने को कहा।

कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अब केवल विकासखण्ड स्तर पर ही क्वारेंटीन सेंटर रखे जाये अन्य सेंटरों के भवन रिक्त कर दिये जाये। उन्होंने नये कोविड अस्पताल में भर्ती किये गये मरीजों और डॉक्टर्स एवं नर्सेस के लिये अच्छी क्वालिटी का भोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को गांवों की पड़त भूमि को बाड़ी बनाये जाने योग्य तैयार कर स्व-सहायता समूहों के माध्यम से बाड़ी विकसित किये जाने के निर्देश दिये जिससे स्व-सहायता समूहों के महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों पर चबूतरा निर्माण की जानकारी लेते हुये सभी खरीदी केन्द्रों पर संपर्क मार्ग, शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने बैठक में प्रस्तुत की जाने वाली जानकारियों में संख्यात्मक जानकारी का मिलान कर एक दूसरे विभागों के बीच समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये, ताकि संख्या में एकरूपता बनी रहे।

बैठक के दौरान वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एस.मणिवासन ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को वन क्षेत्रों में हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाह वाली लाइनों का सर्वे कर निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सुधार करने के निर्देश दिये जिससे वन्य प्राणियों को दुर्घटना से बचाया जा सके। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़  मनोज पाण्डेय सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button