
बीजापुर-दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा पर बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पश्चिम बस्तर डिवीजन के घने जंगलों में चल रहे बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई यह भिड़ंत पूरे दिन रुक-रुक कर चलती रही।
संयुक्त टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम क्षेत्र में आक्रामक कार्रवाई कर रही है। अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
हथियारों का जखीरा मिला
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें समेत अन्य हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
दो जवान शहीद, एक घायल
कार्रवाई के दौरान DRG बीजापुर के दो बहादुर जवान—प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे—शहीद हो गए। एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित माना जा रहा है।
अभियान में अतिरिक्त बल तैनात
एसपी डॉ. यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग शुरू कर दी गई है। ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है और सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
आईजी सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी। ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।














