
सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण में भ्रष्टाचार कार्यवाही की मांग की
गरियाबंदभूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- लोक निर्माण विभाग द्वारा मुड़गांव से पाण्डुका तक सड़क चौड़ीकरण कार्य कि जा रहा है, जो रानीपरतेवा खड़मा मड़ेली गायडबरी- जतमई घटारानी से होते हुए पांडुका सड़क चौड़ीकरण का कार्य शासन के लोकनिर्माण विभाग के राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना ए. डी. बी. प्रोजेक्ट के तहत ठेकेदार में आर.सी.पी.एल.-में.आर.के.आई.पी.एल.3 जे. व्ही. प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से विगत दो वर्षों से चल रहा है। इसके लिए शासन से 108.74 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इस सड़क मार्ग के 37.7 किलोमीटर को उन्नयन एवं पुननिर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। सड़क के इस चौड़ीकरण कार्य से ग्राम रानीपरतेवा और खड़मा मड़ेली पीपरछेड़ी के आसपास मुरूम मिट्टी का कार्य किया जा रहा है। वहीं सड़क चौड़ीकरण में अवैध मुरूम खुदाई से लेकर सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ गांव में नाली निर्माण का कार्य पेटी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा अवैध मुरूम खोदाई तालाब व राजस्व भूमि आदि जगहों से मुरूम मिट्टी रेत युक्त निकालकर सड़क में डाला जा रहा है। और नीली निर्माण से भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्राम रानीपरतेवा के ग्रामीणों नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार के मनमानी को देखते हुए नाली निर्माण कार्य को रोक लगाया और शासन के जो मापदंड है उसके हिसाब से नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है नाली निर्माण मे नाली कही सीधा तो कही टेढ़हा कर के बनाया जा रहा है, एक साइड कम चौड़ा तो दुसरी तरफ चौड़ाई को दबाया जा रहा है। वही ग्राम खड़मा में भी जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के पास छै,छै फिट चौड़ाई कम करके बनाया गया है, हाईस्कूल खड़मा के पास छै, छै फिट चौड़ाई ज्यादा कर के बनाया गया है, और नाली निर्माण कार्य को वहीं से सीमित कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण हाईस्कूल के आगे तक निर्माण करने की बात कही वही चौड़ीकरण से रेत मिट्टी युक्त मुरूम डालने के बाद सड़क पर गिट्टी भी बिछाया जा रहा है, जो रानीपरतेवा से मड़ेली तक सड़क पर गिट्टी डाला जा चुका है। लेकिन गिट्टी डालने के बाद गिट्टी को अच्छे से बेलन में नहीं दबाया गया है जिससे सड़क में चलने वाले दोपहिया वाहन सवार दुर्घटना के शिकायत हो रहा है। और नहीं सड़क पर पानी भी नही डाला जा रहा है, पानी नहीं डालने से सड़क पर रेत गिट्टी के धुल भारी उड़ रही है। और सड़क पर चल रहे दोपहिया वाहन सवार धूल कंकड़ आंखों मे घुस जाती है। जिससे लोग दुर्घटना का सिकार हो रहे हैओर सड़क किनारे बसे व्यापारी के दुकानों में भी कंकड़ दूर घुस रहे है। दुकानदार से लेकर ग्रामीण पुरे परेशानी मे है। वहीं सड़क के किनारे नाली निर्माण तो कर दिये लेकिन नदी के किनारे बसे लोगो आर मवेशियों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है, सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही निर्माण कार्य मे पूरा पूरा भ्रष्टाचार हो रहा है चौड़ीकरण से लेकर पुल पुलिया में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। भ्रष्टाचार को देखते हुए ग्रामीण धनेश देवांगन, योगेश साहू, रूखमनी साहू,परमीला निषाद, रत्न देवांगन, निरा देवांगन,मुक्त मरकाम हिराबाई साहू , ओमिन यादव, भेदिन साहू, दर्री साहू,मोमिन यादव, ममता सेन, गोवर्धन निषाद,उर्मिला निषाद, चेतन साहू, कोमल निषाद,मुकु साहू,भोज साहू, मदन निषाद आदि ग्रामीणोने शासन प्रशासन से मांग किये है कि निर्माण कार्य की बारीकी से जांच कर भ्रष्टाचार कर रहे ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
वही लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अब्दुल रहिम से दूरभाष से पूछे जाने पर कहा कि जो भी गलत बनाया जा रहा है उसको ठीक किया जाएगा और निर्माण कार्य चालू हो गया है इसके अलावा आप कौन हो मैं नहीं जानता आप जो भी हो आमने सामने मिल कर बात करो और फोन काट दिया दूसरा बार्बी फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठाया काट दिया गया।