
SP ने संसोधित आदेश किया जारी… अब लखन पटेल होंगे नगर कोतवाल…

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – ट्रांसफर के तीसरे दिन एसपी कार्यालय से कोतवाली टीआई के नाम में फिर एक बार फेरबदल कर ट्रांसफर में संसोधन आदेश भी जारी किया गया है । अब कोरबा शहर के नए थाने दार यानी कोतवाल लखन पटेल होंगे।
सोमवार की देर शाम 6 निरीक्षकों का ट्रांसफर सूची जारी किया था ,जिसमे उरगा थाना प्रभारी को कटघोरा और कटघोरा प्रभारी को कोतवाली का प्रभार दिया गया था। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने इस आदेश में संसोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है ।जिसमे कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंग को यथावत कटघोरा में रखते हुए कोतवाली का प्रभार लखन पटेल को सौंपा है।
