
हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरा छात्र, हालत देख डॉक्टरों ने इलाज करने से किया मना, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो…
कोटा : राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. यहां एक हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने से कोचिंग के एक छात्र की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों में आक्रोश है. इस हादसे की लाइव तस्वीरें हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. यह घटना कोटा के जवाहर नगर की बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
छात्र अपने दोस्तों के साथ कमरे की बालकनी में बैठा था. इसी दौरान स्लीपर पहनते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह हॉस्टल की छठी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया. अपने दोस्त को इस तरह से खोने के बाद अन्य छात्र भी सदमे में है. मृतक छात्र के शव को पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है जिनके कोटा पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.