
Suicide : सेना के जवान ने होटल के बाथरूम में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी…
अंबाला। Suicide अंबाला कैंट के लालकुर्ती क्षेत्र में भारतीय सेना के एक जवान ने होटल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक की पहचान नाइक अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह केरल का रहने वाला था।
बता दें कि मृतक अनीश 1 फरवरी से यहां एक होटल में रुका हुआ था। मंगलवार को जब होटल का कर्मचारी सफाई के लिए अनीश के कमरा नंबर-203 में गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। होटल कर्मचारी को अनहोनी की आशंका हुई तो उसने ये बात होटल के मैनेजर को बताई। तुरंत पुलिस और सेना के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मास्टर चाबी से होटल का दरवाजा खोला गया, तो सेना के जवान का शव बाथरूम की ग्रिल से लटका मिला।
तुरंत शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की गर्दन में गमछा लटका हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी का फंदा बनाकर जवान ने सुसाइड किया होगा। बताया कि वह घर जाने की बात कहकर छुट्टी पर गया था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अनीश घर न जाकर होटल में ठहरा था। अनीश की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है। जब वे लोग अंबाला पहुंचेंगे, उसी के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।