मुंबई : 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. सुशांत की आत्महत्या के कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान की भी मौत हो गई थी. घटना के तीन साल बात महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों केसों पर बड़ा अपडेट शेयर किया है. एक इंटरव्यू के दौरान देवेंद्र फडणवीस से केस में सीबीआई की हो रही जांच के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि केस की जांच की जा रही है और सबूतों की विश्वसनीयता भी खंगाली जा रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जो सबूत हाथ लगे हैं उनकी विश्वसनीयता खंगाली जा रही है. यह देखा जा रहा है कि वे सबूत तथ्यों से मेल खाते हैं या नहीं. फडणवीस ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, इस मामले में पहले-पहल जो भी जानकारियां सामने आईं, वो सुनी-सुनाई बातों पर आधारित थीं. बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास इस मामले में कुछ ठोस सबूत हैं. उनलोगों से बातचीत की जा रही है और उनकी ओर से जो सबूत उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, उनकी छानबीन की जा रही है.
पहले हुई सुनी-सुनाई बात, बाद में कुछ ठोस सबूत लगे हाथ, शुरू है जांच’
फडणवीस ने कहा कि, फिलहाल जो उपलब्ध सबूत हैं वे सही हैं या नहीं, इसकी जांच शुरू है. जांच में क्या सच्चाई सामने आती है, इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. सबूत सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. सही समय आने पर मैं इस पर जरूर बोलूंगा. फिलहाल मामले की जांच हो जाने दीजिए. अभी इसपर कुछ बोलना जल्दबाजी होगी.