
T20 World Cup IND vs PAK: महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने बताया, भारत के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता का उनके लिए क्या मायने है
टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 स्टेज के ग्रुप-2 में आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने के लिए तैयार है। भले ही पाकिस्तान की टीम विश्व कप के किसी भी मुकाबले में अबतक भारत को हरा नहीं पाई हो, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार टीम इंडिया को चौंकाने में सफल रहेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर तमाम क्रिकेट फैन्स की निगाहें लगी हुई है। इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है। बाबर का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों के पास इस बार हीरो बनने का मौका है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने साथ ही यह भी बताया कि उनके इस लिए भारत के खिलाफ प्रतिद्वंद्विता का क्या मायने है। हसन अली ने बताया कि वह रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनके खिलाफ टीम को सतर्क रहने की जरूरत है।
आईसीसी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है। शाहीन अफरीदी ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही खास मूमेंट है क्योंकि मैं इंडिया के खिलाफ अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। दोनों देशों के लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और वे चाहते हैं कि उनके देश के खिलाड़ी इस मुकाबले में हीरो बने।’ बाबर आजम ने कहा, ‘सब खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देंगे, पूरी टीम अपना 100 फीसदी देगी। हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलें, हमारी कोशिश शतप्रतिश देनी की होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि हम यह यह मैच जीतें और अपने फैन्स को खुश करें। क्रिकेट में उतार चढ़ाव होता रहता है और यह क्रिकेट का एक हिस्सा है।’
शोएब मलिक ने कहा, ‘हमारे लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि पूरी दुनिया इस मुकाबले को देख रही होगी। मुझे लगता है कि नए खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने और खुद को साबित करने का यह एक अच्छा मौका है। उनके पास सुपर स्टार बनने का इससे बड़ा मौका और कोई नहीं हो सकता।’ वहीं, इमाद वसीम ने कहा कि यहएक क्रिकेट गेम है और हम इसे उसी तरह से ले रहे हैं। दबाव को दोनों टीमों पर होगा, लेकिन जो इस दबाव को हैंडल कर लेगा, उसे ही सफलता मिलेगी।’
मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘मैं आईसीसी इवेंटस के अलावा बाइलेटरल सीरीज में भी बहुत बार भारत के खिलाफ खेला हूं। लेकिन मेरा मानना है कि गेम को गेम की तरह ही खेला जाए। हम 2007 टी20 विश्वप कप में भारत के खिलाफ हार गए थे, लेकिन मेरा मानना है कि उस समय हमारी टीम थोड़ी कमजोर टीम थी। लेकिन हमने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की और हम भारत को हराने में कामयाब रहे। वह मूमेंट मेरे लिए बहुत ही स्पेशल था।’