
तमनार पंचायत चुनाव: रमेश बेहरा की धर्मपत्नी ने दो पत्ती छाप के लिए मांगा समर्थन
जनसंपर्क अभियान तेज, भाजपा की विकास योजनाओं को गिनाया
तमनार। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रचार अभियान जोरों पर है। भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी रमेश बेहरा की धर्मपत्नी लगातार जनसंपर्क कर दो पत्ती छाप के समर्थन की अपील कर रही हैं। वे गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रही हैं और भाजपा की योजनाओं और उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत करा रही हैं।
जनसेवा को प्राथमिकता देने का वादा
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं को भाजपा की विकास योजनाओं और स्थानीय स्तर पर हुए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा गांव, गरीब और किसानों के हित में कार्य करती रही है और आगे भी जनसेवा को प्राथमिकता दी जाएगी।
समर्थकों में उत्साह का माहौल
भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जनता से मिल रहे समर्थन को देखते हुए कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। जनसंपर्क अभियान के दौरान कई वरिष्ठ नेता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी उनके साथ उपस्थित रहे।