
रायगढ़। शहर के कोतरा रोड स्थित दशरथ पान ठेला के सामने देर रात एक रहस्यमय और सनसनीखेज घटना ने पूरे रायगढ़ को दहशत में डाल दिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सड़क के बीचों-बीच एक इंसानी पुतले का ‘कटा हुआ सिर’ रख दिया। सिर के चारों ओर लाल रंग के निशान और एक नारियल भी पाया गया, जिससे यह मामला सीधे तौर पर तंत्र-मंत्र और काले जादू से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।
यह चौंकाने वाली घटना 16 अक्टूबर की रात की है। सुबह जब राहगीरों ने यह दृश्य देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पुतले के सिर के पास लाल रंग के संदिग्ध निशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये ‘काली मुर्गी के खून के धब्बे’ जैसे लग रहे हैं। वहीं, सिर के पास नारियल रखा होना यह संकेत दे रहा है कि यह किसी भयावह तांत्रिक क्रिया या मरण प्रयोग का हिस्सा हो सकता है।
घटना के बाद पूरे शहर में चर्चा का माहौल है। लोग आशंकित हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी खौफनाक हरकत किसने और क्यों की।
आक्रोशित नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं—“क्या यह किसी को डराने या धमकाने की कोशिश है, या किसी प्रकार का काला जादू?”
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि इस रहस्यमयी कृत्य के पीछे के लोगों का पता लगाया जा सके।