किशोरी से बलपूर्वक दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार…
रायगढ़ । आज दिनांक 27.12.2020 को थाना पुसौर क्षेत्र की बालिका अपने रिस्तेदारों के साथ थाना तमनार आकर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक किरण गुप्ता को बासनपाली क्षेत्र का युवक हेमंत राठिया दिनांक 26.12.2020 को बल पूर्वक खलिहान में दुष्कर्म करने की बात बताई और घटना के संबंध में लिखित आवेदन पेश की । पीड़िता बताई कि दो माह पहले अपने रिस्तेदार के घर मेहमानी पर आई है । दिनांक 26/12/2020 की रात्रि करीब 07.30 बजे घर के बाडी कोठार तरफ गई थी जहां बाडी में हेमंत राठिया पहले से था जो डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी हेमंत राठिया पिता रोहित राठिया उम्र 18 साल 7 माह निवासी ग्राम बासनपाली थाना तमनार के विरूद्ध अप.क्र. 434/2020 धारा 376 IPC, 4 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उप निरीक्षक एस.के. दुबे के हमराह स्टाफ आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी के लिये भेजी । स्टाफ द्वारा देर शाम आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर सुरक्षार्थ थाने में रखा गया है जिसे कल न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा जावेगा ।