पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल का पार्थिव शरीर विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचा
एयरपोर्ट पर रोशन लाल अग्रवाल का दर्शन करने व श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे बड़़ी संख्या में भाजपा नेता व शहरवासी
उनका पार्थिव शरीर देख सभी की आंखे नम हो उठीं
रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल अग्रवाल का पार्थिव शरीर आज करीब 11.15 बजे विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पहुंचा। जिंदल एयरपोर्ट पर रोशन लाल अग्रवाल का दर्शन करने व श्रद्धा सुमन अर्पित करने बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, शहरवासी व उनके परिवार के सदस्य पहुंचे हैं। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर प्लेन से नीचे उतारा गया वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो उठीं। उनका पार्थिव शरीर फूलों से सजी खुली जीम में रखी गई है।
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, गिरधर गुप्ता, जिंदल के ईडी दिनेश कुमार सरावगी, सत्यानंद राठिया, जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, संजू चौहान,जिंदल के प्रिंसिपल आर के त्रिवेदी, उमेश अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, रमेश छापरिया, आलोक सिंह, सुरेश गोयल, सुभाष पाण्डेय, विकास केडिया, बब्बल पाण्डेय, गुरूपाल भल्ला, बाबू लाल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, राकेश अग्रवाल बिलडर्स, प्रदीप गर्ग, गोपाल शर्मा खरसिया, महेन्द्र चौहथा, गोली सिंघल और उनके परिवार के सदस्य व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं।