
शहर को मिलेगी नई सौगात: फोरलेन सड़क, ईको पार्क और मल्टीलेवल पार्किंग समेत कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
▶ 26 मार्च को हो सकता है बजट सत्र, एमआईसी की पहली बैठक में करोड़ों के विकास कार्यों पर मुहर
रायगढ़। शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए मेयर इन काउंसिल (MIC) की पहली बैठक संपन्न हुई, जिसमें फोरलेन सड़क निर्माण, ईको पार्क, मल्टीलेवल पार्किंग समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। ये सभी प्रस्ताव आगामी बजट सत्र में रखे जाएंगे, जहां इनकी औपचारिक घोषणा होगी।
एमआईसी बैठक में स्वीकृत प्रमुख विकास कार्य:
✔ फोरलेन सड़क निर्माण: ₹21.10 करोड़
✔ टाउन हॉल विरासत संरक्षण: ₹3.50 करोड़
✔ इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम: ₹3.20 करोड़
✔ पंचधारी डैम के पास ईको पार्क: ₹24.80 करोड़
✔ मल्टीलेवल पार्किंग: ₹39.50 करोड़
✔ पहाड़ मंदिर एवं बालसमुंद सौंदर्यीकरण: ₹36.47 करोड़
✔ कोतरारोड़ ओवर ब्रिज के नीचे विकास कार्य: ₹3.47 करोड़
✔ तालाबों के कायाकल्प हेतु: ₹18.50 करोड़
✔ पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित मटन मार्केट पुनर्विकास: ₹2.50 करोड़
✔ डिग्री कॉलेज के सामने सब्जी बाजार और कैफेटेरिया पुनर्निर्माण: ₹12.50 करोड़
✔ कायाघाट स्थित छठ घाट का पुनर्निर्माण: ₹16.10 करोड़
✔ खरारघाट का विकास: ₹7.50 करोड़
✔ केवड़ाबाड़ी से सुभाष चौक तक नाला तटीकरण: ₹4.80 करोड़
✔ गौरव पथ से सावित्री नगर तक नाला तटीकरण: ₹4.25 करोड़
बजट सत्र में होगी आधिकारिक घोषणा
एमआईसी में पारित इन प्रस्तावों को 26 मार्च को प्रस्तावित विशेष बजट सत्र में औपचारिक रूप से रखा जाएगा। मेयर जीर्वधन चौहान ने कहा कि 25 मार्च को अवकाश होने के कारण 26 मार्च को बजट सम्मेलन बुलाने की योजना है, ताकि 31 मार्च से पहले बजट पारित किया जा सके।
बैठक में ये रहे शामिल
एमआईसी की बैठक में आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रीय समेत वरिष्ठ सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ प्रसाद, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत और अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय सुविधाओं को मिलेगी मजबूती
शहर में जल, विद्युत और सफाई सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 8.63 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्लेसमेंट कर्मचारियों की भर्ती के लिए दी गई। इससे नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।