कलेक्टर ने 39 आवेदकों की सुनी समस्याएँ

कलेक्टर बीएस उइके ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये नागरिकों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर श्री उइके ने आज जनदर्शन में 39 लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर ही शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि पात्र आवेदकों को नियमानुसार शासकीय योजनओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन सौपते हुए आवेदनों को शीघ्र निराकरण के स्पष्ट निर्देश दिए।

जनदर्शन में ग्राम घटौद की सुनिता बाई यादव ने पीएम आवास दिलाने, ग्राम गोनबोरा-देवरी के समस्त कृषको ने भौतिक सत्यापन कर टोकन जारी करने, ग्राम चिखली के पवन निषाद ने टोकन जारी करने के लिए, ग्राम कुरूककेरा की नंदनी साहू ने स्कॉलरशीप योजना का लाभ दिलाने के लिए,

ग्राम इंदागाँव के भोटराम ने गिरदावरी रकबा में त्रुटि सुधार करने, ग्राम हरदी के चेतन यादव ने उचित जाँच कराने के लिए, ग्राम खुड़सा के नोमेश कुमार साहू ने टोकन जारी करने के लिए, ग्राम लचकेरा के ओमकार साहू ने टोकन जारी करने के लिए, ग्राम पारागाँव की कु. शशि वर्मा ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराने के लिए,

ग्राम खैरझिटी के तुलस राम यादव ने मुआवजा राशि दिलाने के लिए, ग्राम तर्रा के मनटोरा बाई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने उनके आवेदनों को परीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  पंकज डाहिरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button