
महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर देश ने दी श्रद्धांजलि, राजघाट पर सर्वधर्म सभा आयोजित
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को नमन किया।
राजघाट पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने बापू के आदर्शों को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा,
“पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। मैं हमारे देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को नमन करता हूं और उनके बलिदान को याद करता हूं।”
‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाई जाती है यह तिथि
गौरतलब है कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जा सके।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने महात्मा गांधी के आत्मनिर्भरता और स्वदेशी विचारधारा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,
“गांधीजी के विचार आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उनके जीवन के आदर्श पूरी मानवता को प्रेरित करते रहेंगे।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा,
“महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई के भारतीय मूल्यों को विश्वभर में लोकप्रिय बनाया। उनका विचार हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
‘सत्य और अहिंसा के पुजारी थे गांधी’ – किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा,
“महात्मा गांधी ने ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ लोगों को प्रेरित कर स्वतंत्रता संग्राम की नींव मजबूत की। उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता और नैतिकता की शिक्षा दी।”
योगी आदित्यनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
“स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके विचार और आदर्श भारत को आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
देशभर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।