
कोरिया। राज्यसभा जाने की इच्छा के सवाल पूछे जाने पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जमकर खीझ निकाली. पत्रकार ने चरणदास महंत के राज्यसभा जाने की इच्छा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर सवाल पूछे थे. चरणदास महंत ने पत्रकार से कहा तुम फिर आ गए. क्या चाहते हो तुम. राज्यसभा के सवाल के बिना तुम्हारा पानी नहीं उतर रहा है क्या? कोरिया जिले में डॉ. चरणदास महंत ने सार्वजनिक रूप से राज्यसभा जाने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री और हाईकमान के ऊपर राज्यसभा की बात निर्धारित होती है. उनके निर्देश के आधार पर ही राज्यसभा में चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका हूं. 11 बार चुनाव भी लड़ चुका हूं. इसलिए अब राज्यसभा में एक बार सेवा करना चाहता हूं. यह अलग बात है कि चाहे आज करूं या फिर पांच साल बाद करूं. मैंने अपनी इच्छा जताई है और आगे भी जताता रहूंगा.
मुख्यमंत्री ने रायपुर हवाई अड्डे पर दिए गए डॉ. चरणदास महंत के बयान पर कहा कि डॉ. चरणदास महंत सीनियर लीडर और विधानसभा के अध्यक्ष हैं. राज्यसभा कौन जाएगा या कौन प्रदेश में रहेगा यह तय करने का काम हाईकमान का है. हाईकमान ही सारी बातों का फैसला लेता है कि कौन लोकसभा लड़ेगा, कौन विधानसभा लड़ेगा या नहीं लड़ेगा.












