धान घोटाले पर सरकार का चूहे-बिल्ली खेल बंद हो : NSUI

छत्तीसगढ़ में उजागर हुए बहुचर्चित धान घोटाले को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वास्तविक दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय घोटाले का ठीकरा चूहों पर फोड़ने के प्रयास के विरोध में सोमवार को रायपुर ज़िला एनएसयूआई द्वारा ज़िला कलेक्टोरेट में एक अनोखा एवं प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन रायपुर ज़िला एनएसयूआई के ज़िला उपाध्यक्ष तारिक अनवर ख़ान के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चूहे को प्रतीक बनाकर “चूहे पर बेबुनियाद आरोप लगाने” का विरोध दर्ज कराया और कहा कि यह जनता की आँखों में धूल झोंकने का प्रयास है। एनएसयूआई ने माँग की कि सरकार धान घोटाले जैसे गंभीर आर्थिक अपराध पर चूहे-बिल्ली का खेल खेलने के बजाय निष्पक्ष, पारदर्शी और उच्चस्तरीय जाँच कराए तथा इस घोटाले में संलिप्त संबंधित अधिकारियों और खाद्य मंत्री से तत्काल इस्तीफ़ा लिया जाए।

तारिक अनवर ने आगे कहा कि धान घोटाला प्रदेश के किसानों और आम जनता के साथ खुला विश्वासघात है। सरकार यदि ईमानदार है तो दोषियों को बचाने के लिए नए-नए बहाने गढ़ने के बजाय सच्चाई सामने लाए। चूहों को आरोपी ठहराना सरकार की नाकामी और जिम्मेदारी से बचने का प्रमाण है।

प्रदर्शन के माध्यम से एनएसयूआई ने स्पष्ट किया कि जब तक धान घोटाले की सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक संगठन चुप नहीं बैठेगा। ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अतिक मेमन, ज़िला महासचिव संस्कार पांडेय, आशीष बाजपाई, मो ज़िशन, नितिन सागर, अनिकेत महतो एवं अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button