
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने मंगलवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के आकांक्षी विकासखण्डों में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आकांक्षी क्षेत्रों में मानवीय संवेदना एवं समन्वित प्रयासों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका को तेजी से सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में राज्यपाल ने टीबी उन्मूलन अभियान को और प्रभावी बनाने, स्कूलों में ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः शिक्षासंस्थानों से जोड़ने तथा स्व-सहायता समूहों को आजीविका आधारित कार्यों में मज़बूत रूप से संलग्न करने पर जोर दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में आवास निर्माण हेतु सामग्री की उपलब्धता और भंडारण में बेहतर समन्वय करने के निर्देश दिए।
उन्होंने तोकापाल (बस्तर), उसूर (बीजापुर), कुवाकोंडा (दंतेवाड़ा), माकड़ी (कोण्डागांव), ओरछा (नारायणपुर), कोंटा (सुकमा), कोयलीबेड़ा एवं दुर्गकोंदल (कांकेर) सहित आकांक्षी विकासखण्डों में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की। राज्यपाल ने बच्चों के पोषण, पशु टीकाकरण, स्कूलों में बच्चों की आंख एवं कान की नियमित जांच और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जनजागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया।
राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को धरातल पर मजबूत करने तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को दिसंबर माह तक लक्षित योजनाओं में दृश्यमान प्रगति लाकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना सहित आकांक्षी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।













