देश विदेश कीन्यूज़

बॉलीवुड की इकलौती जोड़ी जिसे बनाया था अनोखा रिकॉर्ड, 6 साल में दी 8 सुपरहिट फिल्में, फिर ना दिखी ऐसी पॉपुलैरिटी

Rajesh Khanna Mumtaz Superhit Movies: राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी ने बैक टू बैक 8 सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी जोड़ी उस दौर में बेस्ट थी. जोड़ी को लेकर ऐसा क्रेज फिर हिंदी सिनेमा में नहीं देखा गया.

Rajesh Khanna Mumtaz Superhit Movies: हिंदी सिनेमा में जब भी बेस्ट जोड़ियों की बात की जाए तो आमतौर पर नरगिस-राज कपूर, दिलीप कुमार-मधुबाला, राजेश खन्ना-मुमताज, अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान-काजोल,सलमान खान-कैटरीना कैफ जैसे नाम जहन में आते हैं. लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा लोकप्रियता राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी को मिली जिन्होंने साथ में 6 सालों में 8 सुपरहिट फिल्में दीं और ये एक रिकॉर्ड था जो अभी तक नहीं टूटा है.

हर दशक में एक जोड़ी आती है जो कमाल कर जाती है. राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी 70’s के दशक में बनी और 1969 से लेकर 1975 तक इन्होंने बैक टू बैक फिल्में दीं जो सफल रहीं. उन फिल्मों के गाने आज भी लोग सुनते और उसपर थिरकते हैं.

बेस्ट थी राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी

राजेश खन्ना और मुमताज अपने दौर के बेहतरीन कलाकार रहे हैं. उन्होंने अलग-अलग भी अच्छी फिल्में कीं और दोनों की लोकप्रियता खूब रही. यहां आपको उनकी 8 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक सफल हुई थीं

 

बंधन’ (1969)

नरेंद्र बेदी के निर्देशन में बनी फिल्म बंधन का निर्माण जीपी सिप्पी ने किया था. फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म उस साल ही हिट फिल्म थी जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस फिल्म में ‘आ जाओ आ भी जाओ’ और ‘आयो रे सावन आयो’ जैसे हाने खूब चले थे.

दो रास्ते’ (1969)

राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म बंदो रास्ते में राजेश खन्ना और मुमताज ने कमाल का काम किया था. ये फिल्म उस साल ही हिट फिल्म थी और इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ‘बिंदिया चमकेगी’, ‘छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई’, ‘ये रेश्मी जुल्फें’ जैसे चार्टबस्टर गाने थे.

‘सच्चा-झूठा’ (1970)

मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म सच्चा-झूठा में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा विनोद खन्ना भी नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस फिल्म में ‘कर ले प्यार कर ले’, ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’, ‘यूहीं तुम मुझसे बात करती हो या फिर’, ‘दिल सच्चा और चेहरा झूठा’ जैसे सुपरहिट गाने थे.

‘दुश्मन’ (1971)

दुलाल गुहा के निर्देशन में बनी फिल्म दुश्मन में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा मीना कुमारी भी अहम किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म में ‘पैसा फेंको तमाशा देखो’, ‘बालमा सिपहिया’, ‘मैंने देखा तूने देखा’ जैसे गाने हिट हुए थे.

‘अपना देश’ (1972)

फिल्म अपना देश भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज ही लीड रोल में नजर आए थे. इसका निर्देशन जम्बू ने किया था और इसके प्रोड्यूसर्स में एवी सुब्रमण्यम और टी गोविंदराजन के नाम शामिल था. फिल्म में ‘दुनिया में लोगों को धोखा कभी’, ‘कजरा लगा के’, ‘रो ना कभी नहीं रोना’ जैसे गाने हिट थे.

‘आप की कसम’ (1974)

जे ओम प्रकाश के निर्देशन में बनी फिल्म आप की कसम में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा संजीव कुमार नजर आए थे. फिल्म में ‘करवटें बदलते रहे’, ‘जय जय शिव शंकर’, ‘जिंदगी के सफर में’, ‘पास नहीं आना’ जैसे गाने सुपरहिट हुए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

‘रोटी’ (1974)

मनमोहन देसाई की फिल्म रोटी राजेश खन्ना और मुमताज की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ‘ये पब्लिक है ये सब जानती है’, ‘नाच मेरी बुलबुल’, ‘यार हमारी बात सुनो’, ‘गोरे रंग पे इतना गुमा ना कर’ जैसे सुपरहिट गाने थे.

‘प्रेम की कहानी’ (1975)

राज खोसला के निर्देशन में बनी फिल्म प्रेम कहानी में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा शशि कपूर और विनोद खन्ना भी नजर आए थे. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में ‘सुनो सुनाएं प्रेम कहानी’ और ‘चल दरिया में’ जैसे गाने हिट थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button