
रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ की अस्मिता का प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद शहर में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना और अन्य संगठनों ने मौके पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने इसे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सम्मान पर हमला बताया था।
🔹 रविवार को हुआ था बवाल, सोमवार को फिर स्थापित हुई प्रतिमा
रविवार को हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ महतारी की नई प्रतिमा को उसी स्थान पर दोबारा स्थापित कर दिया।
🔹 आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है
पुलिस ने बताया कि प्रतिमा तोड़ने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम की स्थिति न बने।
🔹 संगठन ने जताई कड़ी नाराजगी
छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने घटना को राज्य की अस्मिता और गौरव पर प्रहार बताया है। संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
 
					











