सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 दिसंबर 2024: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए आरक्षण प्रक्रिया 28 और 29 दिसंबर 2024 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर कार्यालय और ब्लॉक कार्यालयों के सभाकक्ष में संपन्न होगी। इस प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य, तीनों जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य, तथा सारंगढ़, बिलाईगढ़ और बरमकेला ब्लॉकों के ग्राम पंचायत सरपंच और पंच के पदों के आरक्षण की कार्यवाही होगी।
यह आदेश कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ से जारी किया गया है।