बीएसएफ के 132वी बटालियन बांदे द्वारा बताया गया कि राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन आज किया गया–

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.5.22
बीएसएफ के 132वी बटालियन बांदे द्वारा बताया गया कि राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन आज किया गया–
पखांजुर–
चार राज्यों राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगीयों की पेंशन सम्बन्धित समस्याओं की शिकायत एवं उनके निवारण हेतु एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन सीमा सुरक्षा बल अकादमी , टेकनपुर , जिला ग्वालियर , मध्य प्रदेश में आज दिनांक 05 मई 2022 को किया गया।
इस राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में दिनेश कुमार शर्मा , उप कमाण्डेंट , सीमा सुरक्षा बल अकादमी को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है । सीमा सुरक्षा बल के पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगी , राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत के सम्बंध में किसी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए नोडल आफिसर को मोबाईल नम्बर 7976043259 पर सम्पर्क कर सकते हैं । साथ ही सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिक अपनी समस्याएँ निचित रूप से उक्त मोबाईल नम्बर पर प्रेषित कर सकते हैं।
सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पी ० ए ० डी ० सी ० पी ० ए ० ओ ० सी ० पी ० पी ० सी ० एवं भारतीय स्टेट बैंक की पेंशन वितरण शाखा के प्रतिनिधि इस राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में उपलब्ध होगे । अतः सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिक पेंशन सम्बन्धी अपनी शिकायत के निवारण हेतु दिनांक 05 मई 2022 को सीमा सुरक्षा बन अकादमी टेकनपुर में 0930 बजे तक पहुंचने का श्रम करें ।आपकी जो भी शिकायत है उसे उक्त मोबाईल नम्बर पर 04 मई 2022 से पहले भेजे ताकि आपकी शिकायत पर उचित कार्यवाही की जा सके ।
अनिल सिंह रावत, द्वितीय कमान अधिकारी वास्ते उप महानिरीक्षक (अध्ययन संकाय) सीमा सुरक्षा बल अकादमी , टेकनपुर