खेत के पैरावट में बैगा की जली अवस्था में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा खुलाशा 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
मुण्डा में सोमवार की रात्रि एक बैगा की पैरावट में जली हुई अवस्था में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग तरह-तरह के क्यास लगाने लगे की बैगा की हत्या हुई है आत्महत्या की गई है, अभी जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया है। लवन पुलिस का कहना है शार्ट पीएम और एफ.एस एल रिपोर्ट आने के बाद ही उक्त मामले का खुलाशा हो पाएगा। मृतक के भाई गेंदराम वर्मा पिता अवधराम वर्मा ने लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच कार्यवाही की मांग किए गया है। वही लवन पुलिस ने भी मामले को विवेचना में लेकर जांच कार्यवाही चलने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुण्डा का रहने वाला बाबूलाल वर्मा पिता स्व. अवधराम वर्मा उम्र 66 वर्ष गांव में बैगा का काम करता था। मृतक के दो नाती और एक भाई है जिनके साथ रहकर जीवनयापन करता था। मुण्डा में 6 दिसम्बर की दरम्यिानी रात्रि को अमहा तालाब के पास रामविशाल पाण्डेय की खेत में रखे पैरावट में आग गई। पैरावट में लगी आग को  बुझाने गए ग्रामीण सकते में आ गए। जब पैरावट में किसी व्यक्ति की लाश पूरी तरह जली हुई मिली तो ग्रामीण देखकर अचरच में पड़ गए। उक्त पैरावट में मिली लाश की खबर मिलते ही पूरे गांव में और आसपास के गांव में उक्त खबर आग की तरह फैल गई। रात्रि तक लाश किसका है पता नहीं चल पाया। सरपंच व ग्रामीणों के द्वारा जली हुई लाश मिलने की खबर चौकी प्रभारी को दी गई। खबर मिलते ही चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम तत्काल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जली हुई लाश को अपने कब्जे में लेकर लवन अस्पताल के मरच्यूरी लाया गया। 7 दिसम्बर की सुबह जली हुई लाश की पहचान मृतक के गले में पहने हुए सोने की लाॅकेट को देखकर मुण्डा के बैगा बाबूलाल वर्मा के रूप में पहचान की गई। मृतक के भाई गेंदराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना में लेकर कार्यवाही शुरू कर दिए है। इस मामले में विवेचना अधिकारी एएसआई संजीव सिंह राजपुत का कहना है कि मृतक बाबूलाल के शरीर में चोंट का निशान नहीं पाया गया है, शार्ट पीएम रिपोर्ट और एफ.एस.एल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा। फिलहाल उक्त मामले को विवेचना में लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button