
घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 6 में घटी हृदयविदारक घटना, युवक ने खुद को ठहराया जिम्मेदार
घरघोड़ा, रायगढ़: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा था।
किचन में लगाया फंदा, मौके पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक शुभम पंकज ने 6 जुलाई की शाम लगभग 5 बजे अपने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी शोरगुल सुनकर मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने किया शव पंचनामा, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और हर पहलू की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
सुसाइड नोट में लिखा– “कोई दोषी नहीं”
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने लिखा है –
“मैं शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज, अपने पूरे होशो-हवास में आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का किसी और को दोषी न ठहराया जाए, यह मेरी स्वयं की जिम्मेदारी है।”
इस पत्र से यह स्पष्ट होता है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन इसकी ठोस वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
लव मैरिज के बाद दो बच्चों का पिता था मृतक
बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम विवाह किया था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। यह घटना परिवार के लिए गहरा आघात लेकर आई है।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
घटनास्थल पर मौजूद प्रा. आर. अवध बिहारी विश्वकर्मा ने बताया कि,
“प्रथम दृष्टया युवक की मौत फंदे पर लटकने के कारण दम घुटने से प्रतीत हो रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।”