
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फार्म हाउस में चोरी: अमलेश्वर पुलिस जांच में जुटी
चोरों ने ताला तोड़कर पीतल के नल और बिजली के सामान उड़ाए
अमलेश्वर। कुरुदडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फार्म हाउस में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 15 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद अमलेश्वर पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरी घटना:
फार्म हाउस के चौकीदार नरोत्तम यादव ने बताया कि वह कुरुदडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फार्म हाउस में कार्यरत है। इस दौरान फार्म हाउस में धान की बुआई का कार्य चल रहा था। मंगलवार को सिंचाई के बाद कमरे में ताला लगाकर वह घर चला गया था। बुधवार सुबह जब वह वापस आया तो कमरे की कुंडी टूटी हुई मिली। जांच करने पर पता चला कि चोर पीतल के पांच नल, बिजली बोर्ड में लगा कटआउट, काले रंग के वायर और खेत में लगा केबल चुरा ले गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
चौकीदार की शिकायत पर अमलेश्वर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के इलाके में जांच तेज कर दी है। अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई है।
समाचार की मुख्य बातें:
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फार्म हाउस में चोरी।
- चोरों ने पीतल के 5 नल और बिजली का सामान उड़ाया।
- चोरी का अनुमानित नुकसान 15 हजार रुपये।
- अमलेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।