
पुसौर नगर पंचायत अंतर्गत बाजार चौक में स्थित फूड जंक्शन में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। रात करीब 2 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 5 हजार रुपये नकद सहित करीब 2 हजार रुपये की ब्रांडेड चॉकलेट चोरी कर फरार हो गए।
दुकान संचालक विक्रम मालाकार ने बताया कि बाजार चौक और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम हो सके।
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है और वे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग कर रहे हैं।





