New_Year के वेल्कम पर इन राज्यों ने लगाया ताला, सख्त है नियम-जान ले डिटेल
अगर आप नए साल के वेल्कम (New Year Welcome)को लेकर जश्न (Celebrate)की तैयारी कर रहे हैं, तो ये रपट आपके कान खड़े कर सकती है। कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को लेकर देशभर के कई राज्यों ने जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। चूंकि, इस महीने का शुरूआत में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (New Strains of Coronavirus in Britain)का पता चलने के बाद बेचैनी बढ़ गई है और इसके मद्देनजर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। भारत में भी इसके छह केस सामने आने के बाद सरकार काफी सतर्क हो गई है और ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स को फिलहाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। पंजाब सरकार (Punjab Government)ने प्रदेश में पहली जनवरी तक कर्फ्यू (Curfew) लगाया है, जो रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों (Guidelines)का पालन करना जरूरी होगा। वहीं, शादियों, पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में भी ज्यादा संख्या में लोगों की मौजूदगी प्रतिबंधित रहेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत किसी भी कार्यक्रम के लिए लोगों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। मुख्य सचिव आरके तिवारी की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, नववर्ष के जश्न के लिए जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त (District Magistrate and Commissioner of Police) से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा, पूर्व में कोविड-19 (Covid -19) को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है, जो पांच जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस दौरानए गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं मुंबई, पुणे और अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने की मनाही है। इसी तरह कर्नाटक में नए साल के जश्न से पहले शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान, क्लब (Club),पब, रेस्तरां या इस तरह के सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है, जो दो जनवरी तक जारी रहेगी। इसी तरह की पाबंदियां (Restriction)कुछ अन्य राज्यों ने भी लगाई हैं।