
कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली, संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए
जशपुरनगर 03 अगस्त 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विकास खण्ड से आये ग्राम पंचायतों के लोगो से मुलाकात करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिन हितग्राहियों का पेंशन और मनरेगा का भुगतान लंबित हैं उनके आवेदनों को निराकरण करके राशि का भुगतान शीघ्रता से करने के लिए कहा गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं से भी दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।