
Top Horror Movies: नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं 5 सबसे डरावनी फिल्में, जिसे देख उड़ जाएगी रातों की नींद
भूत, प्रेत, आतमाओं की दुनिया को बयां करती फिल्मों को देखना एक दर्शक वर्ग को बेहद पसंद हैं। ऐसी कई फिल्में आई और गईं जो सत्य घटना पर आधारित होने के साथ काल्पनिक कहानियों से लोगों को डरा गईं। इन फिल्मों को देखकर लोगों के शरीर में सिहरन पैदा हो गई। आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे देखकर सिर्फ आपकी आंखों से नींद ही नहीं उड़ेगी, बल्कि आपको हर पल आपके आस पास किसी के होने का अहसास भी होने लगेगा। ये फिल्में आपने दिलों दिमाग में डर पैदा कर देंगी। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
द नन
इतिहास में भी भूत-प्रेतों से जुड़ी ऐसी कई घटनाएं हैं, जो आज भी लोगों को आज भी डरा देती हैं। ऐसी ही घटना पर बनी है ‘द नन’। कहा जाता है फिल्म ‘द नन’ एक चर्च की भुतहा नन पर बनी फिल्म है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक नन के अंदर वलाक नाम की एक बेहद शक्तिशाली और खतरनाक प्रेत आत्मा प्रवेश कर जाती है। जिसके बाद शुरू होता है डर और मौत का तांडव।
द एविल डेड
द एविल डेड, 5 कॉलेज स्टूडेंट पर आधारित फिल्म है। जो एडवेंचर के लिए जंगल के एक केबिन में पहुंचते हैं, जहां उन्हें एक बुक ऑफ डेड मिलती है। इस किताब रहस्य से अनजान पांचो स्टूडेंट इसे पढ़कर आत्माओं को जगा देते हैं।
अंडर द शैडो
यह फिल्म शिदेह नाम की एक महिला और उसके परिवार पर आधारित है। 1980 में हुई ईरान-इराक वॉर के दौरान शिदेह के पति वॉर छोड़कर जंग लड़ने चले जाते हैं। ऐसे में शिदेह अपनी बेटी डोरसा के साथ घर में अकेले रहती है। एक दिन उसे पता चलता है कि उनकी बेटी भूतों के साए में है। फिल्म में एक मां अपनी बेटी को भूतों के साए से बचाने के लिए क्या क्या करती है वह फिल्म देखने लायक है।
द ब्लैककोट्स डॉटर
ये फिल्म एक स्कूल स्टूडेंट की कहानी है, जो एक आइसोलेटेड स्कूल में पहुंचती हैं। इस दौरान वहां उनसे साथ डरावनी घटनाएं घटती हैं। फिल्म के अंत तक लोगों को डर का सामना करना पड़ेगा।
जैसाबेला
नेटफ्लिक्स दरावनी फिल्मों की लिस्ट में जैसाबेला फिल्म को नहीं भूला जा सकता। इस फिल्म में डर का पूरा डोज है। इसमें आत्माओं की ऐसी घटनाओं दिखाया गया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।