
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट से एक दुखद घटना सामने आई है। प्लांट परिसर में तेज रफ्तार हाइवा ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण मजदूर ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
घटना के बाद प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। घायल मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।
15 मिनट तक एम्बुलेंस का इंतजार, सड़क पर तड़पता रहा मजदूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मजदूर करीब 15 मिनट तक सड़क पर गंभीर हालत में पड़ा तड़पता रहा, लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, मगर कोई उसे हाथ लगाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। कर्मचारी बार-बार अपने वाहन से ले जाने की बात कर रहे थे, तभी करीब 11:20 बजे एम्बुलेंस पहुँची और घायल को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
मृतक की पहचान हर्षवर्धन निषाद के रूप में
मृतक मजदूर की पहचान हर्षवर्धन निषाद के रूप में हुई है, जो जीआरई इंटरप्राइजेस का लेबर बताया जा रहा है। वह साइकिल से कहीं जा रहा था तभी एसपी-3 अनुपम गार्डन के पास हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाइवा का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा
हादसे की सूचना मिलते ही बीएसपी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्लांट में रोड सेफ्टी को लेकर कई उपाय किए जाने के बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष देखा जा रहा है।














