
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी से 34 पाव देशी-अंग्रेजी शराब साथ हाॅटल में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चैकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चैकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने को लेकर पेट्रोलिंग टीम गई हुई थी। जहाँ मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम मरदा में सत्यनारायण साहू पिता ननकी साहू उम्र 40 वर्ष अपने होटल में शराब छुपाकर रखा हुआ है एवं बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही पर चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, सउनि संजीव राजपुत, आर. पीलाराम घृतलहरे एवं अन्य दो आरक्षकों के साथ ग्राम मरदा पहुंचकर हाॅटल का तलाशी किया हाॅटल के जमीन के अन्दर खोह बनाकर शराब रखा मिला जिसे बाहर निकालने पर 15 पाव देशी प्लेन, 18 पाव गोवा व्हीस्की तथा एक पाव एरिण्टोकेट अंग्रेजी शराब का लेबल लगा हुआ शराब मिला साथ ही आरोपी के कब्जे से 1800 रूपये नगदी रकम के साथ 34 पाव शराब की कीमत 3820 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल किया गया।