
आखिर किसके संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा फ्लाईएश का काला बाजार…
*आखिर किसके संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा फ्लाईएश का काला बाजार…
प्रताप बेहरा , आपकी आवाज न्यूज तमनार:- *जिले के तमनार ब्लॉक में धड़ल्ले से चल रहा, फ्लाईएश राख की कालाबाजारी*।
*शासन प्रशासन हो रहा मुक बधीर, आखिर किसकी सरपस्ति पर बुलंद है कारोबारियों के हौसले।*
तमनार — मिली जानकारी के अनुसार तमनार ब्लॉक में फ्लाईएश का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ऐसा नहीं है कि सरकारी महकमा को इसकी जानकारी नहीं है। कुछ राजनीतिक दलों एवं सरकारी कर्मचारियों के संरक्षण में यह कार्य बखूबी जोरों से चल रहा है।
सूत्रों से जानकारी यही मिल रही है कुछ राजनीतिक व अफ़हीकरियों को इसके संरक्षण के लिए मोटी रकम कम्पनीयों के द्वारा हर माह दिया जा रहा है, जिसके कारण आमजनता एवं पशु पक्षियों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है, भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।
आये दिन रोड़ पर कई जानवर एवं मनुष्य कोयला एवं फ्लाईएश लोड भारी वाहनों के चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं।
मुखर न्यूज ने समाचारों के माध्यम से इस विषय गंभीरता से आवाज उठाया था, इसके बावजूद भी राजनीतिक दल एवं अधिकारी कर्मचारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोये हुए हैं, जो जनमानस की चिंता की विषय बनी हुई है। मानवता के दुश्मन जिस कम्पनीयों से यह फ्लाईएश निकाल कर जगह-जगह, खेत-खलिहान, रोड़ किनारे पर असुरक्षित ढंग से फ्लाईएश डम्प किया जा रहा है, उन कम्पनियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।
बीमारियों का जड़ बन रहा फ्लाई एस
जिले में गम्भीर बीमारियों का एक प्रमुख कारण क्षेत्र में अवैध रूप से फ्लाई एस का डम्प होना भी बताया जा रहा है डॉक्टरों की माने तो त्वचा रोग श्वास रोग दिल की बीमारी नेत्र रोग आदि कई प्रकार के गम्भीर रूप से हो रहे बीमारियों का कारण सिर्फ फ्लाई एस का डम्प करना हो है कई जगहों पर तालाब नदी एवम पीने के पानी पर भी फ्लाई एस की मात्रा देखा जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगो को स्वच्छ पानी भी पीने को नसीब नही हो रहा

