सुशील साहू को श्रद्धांजलि मौत की जांच की मांग

सारंगढ़ । स्थानीय नगर के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष लिपिक संघ रायगढ़ द्वारा स्वर्गीय सुशील साहू को श्रद्धांजलि 2 मिनट मौन धारण कर दिया गया । तदुपरांत तहसील कार्यालय सारंगढ़ में मनोज पांडे द्वारा कहा गया कि – सुशील कुमार साहू ने आत्महत्या तो की है लेकिन उस आत्महत्या के पीछे जो कारण है उस कारण का खुलासा होना चाहिए और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए ।

कर्मचारियों का आरोप हैं कि – सारंगढ़ में पदस्थ तहसीलदार सुनील अग्रवाल द्वारा आए दिन अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया जाता है । तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक निशांत यादव सहायक ग्रेड 3 , अरविंद पटेल सहायक ग्रेड 2 , नन्हीं बाबू सहायक ग्रेड 3 एवं स्वर्गीय सुशील कुमार साहू के साथ दुर्व्यवहार किया गया । तहसील कार्यालय में पदस्थ समस्त लिपिक कर्मचारी आहत एवं भयभीत है । परिणाम स्वरूप तहसीलदार अग्रवाल के दुर्व्यवहार में कमी नहीं आ पा रही है । तहसील कार्यालय के नायब नाजीर शाखा में पदस्थ रहे स्वर्गीय सुशील कुमार साहू पिछले कुछ दिनों से तहसीलदार सुनील अग्रवाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कारण मानसिक रूप से परेशान रहा । तहसीलदार की प्रताड़ना से तहसील सारंगढ़ के कर्मचारी अरविंद पटेल भी इतने व्यथित हो गए थे कि – आत्महत्या करना चाह रहे थे । जिसे साथी कर्मचारियों द्वारा समझाइश देकर बचा लिया गया।

वहीं कर्मचारियों का मांग है कि सारंगढ़ तहसीलदार अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार अनुचित एवं असहनीय था , पीड़ादायक है । जिसके कारण कर्मचारी गण आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहे हैं । भविष्य में वर्तमान में हुए घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए तहसीलदार अग्रवाल के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने अथवा स्थानांतरण किए जाने बाबत यह अनुरोध पत्र समस्त कर्मचारी गण तहसील कार्यालय सारंगढ़ की ओर से माननीय एसडीएम सारंगढ़ , कलेक्टर रायगढ़ को प्रेषित की गई है । उक्त कार्यक्रम में अरविंद पटेल , देवराज सिंह सिदार , निशांत यादव , संतोष देवाँगन , श्रीमती कांता , रमन लाल यादव , जे एन श्रीवास , प्रदीप यादव ,राजेश गुप्ता (अध्यक्ष तहसील लिपिक संघ ) रायगढ़ से आए लिपिक संघ के जिला पदाधिकारी मनोज पांडे के साथ ही साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button