
रायगढ़ । गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 न्यू बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज खेले गए मुकाबले में गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने कार्मल स्कूल को 71 रनों से पराजित कर प्रभावशाली जीत दर्ज की।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम की जीत की नींव शौर्य सिंह राजपूत ने रखी, जिन्होंने संयमित और आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। उनके अलावा आशीष बघेल ने 25 रन और शौर्य पांडे ने 17 रनों का योगदान दिया।
कार्मल स्कूल की ओर से नितेश लहरे और वेदांश ने एक-एक विकेट हासिल किया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मल स्कूल की टीम गुरुकुल के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी और 19 ओवर में मात्र 98 रन पर पूरी टीम सिमट गई। कार्मल स्कूल की ओर से पार्थ सिंह ने 19 रन, निहाल नायक ने 11 रन, भाव्या शर्मा ने 10 रन और लव खुते ने 9 रन बनाए।
गुरुकुल क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी भी शानदार रही। शौर्य पांडे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं शौर्य सिंह राजपूत ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
इस प्रकार गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला 71 रनों से जीत लिया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शौर्य सिंह राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।














