बड़ी खबर कोरबा से – हाथी प्रभावित क्षेत्र से दौरा कर लौट रहे विधायक व समर्थक हाथियों के बीच फंसे, पानी टंकी में चढ़कर बचाई जान…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कटघोरावन मंडल अंतर्गत केंदई वन क्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले क्षेत्रीय पाली- तानाखार के विधायक मोहीतराम केरकेट्टा हाथियों के दल के बीच फंस गए। इसकी खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पहुँच गया।विधायक तथा उनकी टीम अपनी सुरक्षा को लेकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया। क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है। सूचनाओं के आधार पर विधायक मोहित राम केरकेट्टा तथा उनकी टीम सुरक्षित बताई जा रही है।

मृतक के घर गए विधायक केरकेट्टा
ज्ञात हो कि बुधवार-गुरुवार की मध्य रात करी 1.30 बजे कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह पिता गंगाराम गोंड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। मृतक तिलसिंह के तीन पुत्र हैं। विधायक केरकेट्टा ने परिवार को अपने तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई। उन्होंने कटघोरा वनमण्डल अन्तर्गत एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की। इसके उपरांत पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्यवयक आशुतोष शर्मा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद सदस्य विजय दुबे, मानिकपुर सरपंच मनोहर श्रोते के साथ लौट रहे थे कि हाथियों ने घेर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button