UP के युवाओं को छलने की तैयारी, पूर्व CM डॉ. रमन का ट्वीट- सावधान रहिए! यह ठग हैं, बहुत बड़े ठग

युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में पांच लाख युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर भूपेश सरकार को घेरा था। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर तीखा प्रहार किया है। डॉ. रमन ने पर लिखा है- यह झूठा दस्तावेज देखिए! कैसे छत्तीसगढ़ के युवाओं को झूठे सपने दिखाकर @INCIndia ने ठगा था। अब कह रहे हैं, न 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते का वादा किया न रोजगार देने का…। कांग्रेस अब यही झूठा दस्तावेज उत्तर प्रदेश के युवाओं को छलने के लिए लाई है। सावधान रहिए! यह ठग हैं, बहुत बड़े ठग है!

बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की ओर से युवाओं के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया। इसे नाम दिया गया ‘भर्ती विधान’ युवा घोषणा पत्र। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर यूपी की पर लगातार हमला बोल रही है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

5 लाख युवाओं को रोजगार मुद्दे पर भूपेश को दी थी चुनौती
बता दें कि इससे पहले भी डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के रेडियो वार्ता लोकवाणी में प्रदेश के पांच लाख लोगों को रोजगार मिलने पर निशाना साधा था। इस पर भी उन्होंने ट्वीट किया था कि यह झूठ छत्तीसगढ़ के युवाओं के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने सीएम भूपेश को चुनौती देते हुए कहा था कि वह बताएं किन 5 लाख युवाओं को, किस-किस विभाग में नौकरी दी। उन्होंने युवाओं से कहा था कि सरकार के सवाल पूछें कि आखिर जॉब्स उन्होंने किसे दी, क्योंकि प्रदेश में तो किसी को मिली नहीं है! डॉ. रमन ने सीएम भूपेश को लबरा (झूठा) भी लिखा था। इसके बाद सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने प्रेस वार्ता कर नौकिरयां गिनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button