बजरमुडा के ग्रामीणों ने एसडीएम के दफतर का किया घेराव, 6 गूना मुआवजा का मामला
रायगढ़. छत्तीसगढ़ पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड़ के कोल ब्लाक आबंटन को लेकर जहां घरघोड़ा ब्लाक के 4 गांव के ग्रामीणों को शासन नें मुआवजा राशि वितरण कर दिया और ग्राम पंचायत बजरमुड़ा के 500 ग्रामीणों को दावा आपत्ति के लिये नोटिस जारी किया गया था . वही दावा आपत्ति के समय अनुविभागिय अधिकारी की गैर मौजूदगी से किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया और ग्रामीण अपने जमीनों और खेतों के साथ साथ पेड़ पौंधों का 6 गुना मुआवजा की मांग करते हुए तहसील का घेराव कर दिया. सूत्रों की मानें तो 500 ग्रामीणों में से अधिकांश ग्रामीणों ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराई है जिसकी जांच के पश्चात ही मामले की कार्रवाही आगे बढ़ पायेगी.
गौरतलब है कि सीएसपीजीसीएल घरघोड़ा को कोल ब्लाक आबंटन किया गया है जिसमें चार से पांच गांव प्रभावित हो रहे है इसमें 4 गांव को शासन ने मुआवजा राशि वितरण भी कर दिया है. परंतु इस मामले में खास बात यह है कि इस कोल आबंटन में एक गांव ऐसा भी है जिसमें ग्रामीणो के खेतो के साथ साथ पूरी बस्ती प्रभावित हो रही है. इसके कारण अनुविभागिय अधिकारी घरघोड़ा ने ग्राम पंचायत बजरमुड़ा के तकरीबन 400 से लेकर 500 ग्राम वासियों को नोटिस तामिल किया गया था . इसमें आज सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील आफिस में आज दावा अपत्ति दर्ज कराने आये थे जहां अनुविभागिय अधिकारी अशोक मार्बल धर्मजयगढ़ के भी प्रभार में होने कारण वहां का काम निपटा रहे थे. इसके कारण तहसील आफिस में अधिकारियों को न पाकर ग्राम वासियों में आक्रोश उबल पड़ा और अपने खेत खलिहान मकान के साथ साथ पेड़ पौधों के भी 6 गूना मुआवजा की मांग को लेकर अडे रहे और अधिकांश ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करा दी है.
पेड़ पौधों का 6 गुना मांग रहे मुआवजा
इस मामले में सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत बजरमुड़ा के ग्रामीणों में इस लिये भी अधिक आक्रोश नजर आ रहा था कि उक्त गांव की पूरी बस्ती कोल आबंटन में प्रभा रही है. इसके कारण यह भी कहा जा रहा है कि कही इस मामले में गांव की पूरी बस्ती ही न उजड़ जाये. इसके कारण भी ग्रामीणों ने आज आपत्ति दर्ज करा दी है. जब कि इस मामले में विभागिय अफसरो की मानें तो जिन ग्रामीणों ने अपने खेत खलिहान और माकानो के साथ साथ पेड़ पौधों का 6 गूना मुआवजा मांग रहे है वह पेड़ पौधे छोटे छोटे है जो बजारो में 50-50 रूपये के भाव में बिकते है उनके 6 गुना मुआवजा कैसे दिया जा सक्ता है.
ग्राम वासियों को आज दावा आपत्ति के लिये बुलाया गया था. वह पेड़ पैधों के भी 6 गूना मुआवजा राशि कि मांग कर रहे है जो संभव नही है. रही बात आपत्ति दर्ज कराने की तो चार पांच लोग है. उनके जमीनो की जांच के पश्चात पत्रक में चढ़ा दिया जायेगा अन्यथा निरस्त कर दिया जायेगा.
अशोक कुमार मार्बल
अनुविभागिय अधिकारी घरघोड़ा