विमल चौधरी की चुनावी रणनीति से वार्ड 38 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत

कुंदन चौहान की बड़ी जीत, विरोधियों को नहीं मिला संभलने का मौका

रायगढ़। हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनावों में वार्ड क्रमांक 38 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंदन चौहान ने 427 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के पीछे प्रमुख भूमिका निभाने वाले चुनाव संचालक विमल चौधरी की रणनीति और आक्रामक प्रचार शैली ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया।

भाजपा ने वार्ड 38 में राजनीतिक सूझबूझ और चुनावी प्रबंधन के माहिर माने जाने वाले विमल चौधरी को चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। चौधरी ने चुनावी कमान संभालते ही पूरे वार्ड में सघन जनसंपर्क, सभाओं और विकास कार्यों की जानकारी देकर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने में सफलता पाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हो रहे छत्तीसगढ़ के विकास और वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी के रायगढ़ के प्रति विशेष लगाव और विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से जनता के सामने प्रस्तुत किया।

महतारी वंदना जैसी लोककल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में विमल चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मतदाताओं को यह भी समझाया कि ओम प्रकाश चौधरी जैसा कर्मठ विधायक रायगढ़ के लिए सौभाग्य है। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उनके तेवर जहां दृढ़ता का परिचय देते रहे, वहीं उनकी वाणी में संयम और विनम्रता झलकती रही।

चौधरी पिछले 20 वर्षों से वार्ड चुनावों का संचालन करते आ रहे हैं और हर बार अपनी रणनीति व धैर्य से चुनावी बाजी जीतते आए हैं। इस बार उन्हें सबसे चुनौतीपूर्ण वार्ड 38 का संचालन सौंपा गया, जहां उनके सामने चार बार के अनुभवी पार्षद के रूप में कड़ी चुनौती थी। लेकिन अपनी सूझबूझ और रणनीति से चौधरी ने विरोधी उम्मीदवार की चालाकी और अनुभव को चुनाव के शुरुआती दौर में ही ध्वस्त कर दिया।

चुनाव प्रचार के दौरान चौधरी ने न केवल कुंदन चौहान बल्कि महापौर पद के उम्मीदवार जीवर्धन चौहान के लिए भी अपील की, जिससे दोनों प्रत्याशियों को इस वार्ड से भारी समर्थन मिला। उनकी कुशल रणनीति और आक्रामक प्रचार शैली ने भाजपा को वार्ड 38 में ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button