
*गरियाबंद :शिक्षक दिवस के अवसर पर कोचवाय स्कूल मे छात्र छात्राओ द्वारा शिक्षको का किया सम्मान
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
*गरियाबंद ब्लांक अंतर्गत कोचवाय स्कूल मे धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया ।
शिक्षक रोशन यादव,वासुदेव प्रजापति,केशव कौशिक,रूखमणी सिंहा,राशमी,सुरूचि वर्मा,सीमा ध्रुवा,ओकार साहु,धमेंद्र,नंदकुमार रात्रे,तुकेश्वर,शुक्ला,एंव जूनियर रेड क्रॉस के टीम चोवा सिंहा,योगेंद्र सिंहा,रोशन परकार,सारिका सिंह दिव्या सिंह, ा झामन और उनकी पुरी टीम के द्वारा शिक्षको को सम्मानित किया गया ।