
छत्तीसगढ़ में व्यापम द्वारा आयोजित वार्ड बॉय और वार्ड आया के 100 पदों के लिए परीक्षा रायगढ़ में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 6674 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 4950 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1724 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा सुबह 11 बजे से सवा 1 बजे तक आयोजित की गई। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कुछ परीक्षार्थी गांवों से देर से पहुंचे। इस कारण कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिल पाया, वहीं कुछ को डार्क कपड़ों की वजह से परीक्षा देने से रोक दिया गया।
वार्ड बॉय-वार्ड आया के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास रखी गई थी, लेकिन परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित, छत्तीसगढ़ी और जनरल नॉलेज के प्रश्न अपेक्षाकृत कठिन थे। कई अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रश्न देखकर उन्हें पीएससी परीक्षा की याद आ गई।
परीक्षा के नोडल अधिकारी भवुनेश्वर पटेल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में निरंतर निगरानी की गई और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।