
Weather News: 22 फरवरी तक 4 राज्यों में तेज बारिश होने के आसार
Weather News: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते देश के अधिकतर राज्यों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.
Also Read: Today Horoscope : इन 5 राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक एक ट्रफ रेखा उत्तरी तेलंगाना और दक्षिणी विदर्भ से होकर गुजर रही है. वहीं, मध्य असम और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ देर रात पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. दिल्ली में तेज ठंड का दौर खत्म हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
Also Read: CG News : कोचिंग जा रही मासूम को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत..
Weather News : मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, 22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक रूप से भारी बारिश, बर्फबारी के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 18 से 20 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में और 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है.