अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
वी वाय हास्पीटल जेल तिराहे के पास खुले में फेंकता है मेडिकल वेस्ट
जानकारी मिलने पर निगम ने लगाया पांच हजार का जुर्माना
दुर्ग। वी वाय हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर विश्वनाथ यादव को निगम ने 5000 का जुर्माना लगाया गया। वी वाय हॉस्पिटल नर्सिंग होम द्वारा नर्सिंग होम का मेडिकल वेस्ट जेल तिराहा के पास खुले में फेका जा रहा था। स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता दरोगा राजू सिंह ने हॉस्पिटल जाकर कचरा फेंकने वह गंदगी फैलाये जाने के कारण जुर्माने की रसीद काटी। उन्हें चेतावनी दिया गया कि दोबारा कचरा बाहर फेंकने वह गंदगी करने पर दोगुना जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है इसके अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा शहर के समस्त आम नागरिकों दुकानदारों व्यवसायियों से अपील किया है कि वे घरों और दुकानों का कचरा घर के बाहर सड़क किनारे और नालियों में ना डालें। उन्होंने कहा है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर की सभी बड़े नालों की सफाई वृहद पैमाने पर कराई गई है ताकि उसमें कचरा आकर ना फंसे वार्ड क्षेत्र में बदबू और गंदगी ना हो। अब यह आम नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने घर के आस.पास की नालियों में घरों और दुकानों का कचरा बिल्कुल ना डालें। आपके घरों और दुकानों में आने वाली कचरा गाड़ी को ही कचरा देवें । उन्होंने बताया इस संबंध में कचरा और गंदगी फैलाने वालों से जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। अत: अपील है कि शहर को स्वच्छ रखने में नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें।