
बोरो गांव में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
@चिन्हांकित 60 बच्चों का किया गया स्वास्थ परीक्षण!
29 सितम्बर धरमजयगढ़ असलम खान:- धरमजयगढ़ क्षेत्र के बोरो ग्राम में कलेक्टर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
धरमजयगढ़ क्षेत्र के बोरो ग्राम आंगनबाड़ी केंद्र में हेल्थ कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसमें बोरो सेक्टर अंतर्गत चिन्हांकित 60 गंभीर व मध्यम कुपोषित बच्चों का हेल्थ कैम्प में डॉक्टर की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जरूरत के लिहाज से कैम्प में मौजूद बच्चों की माताओं को समझाइस के साथ दवाई दी गई वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कैम्प में मौजूद माताओं को कुपोषण दूर करने विशेष जानकारी दी गई बच्चों को नियमित पोषण देने माताओं को समझाइस भी दिया गया कैम्प में बच्चोँ को पोषण आहार खिलाया गया भोजन में दिया गया आज के इस महती कार्यक्रम में डॉक्टर राठिया परियोजना अधिकारी एंजेला कुजूर ,बोरो सेक्टर प्रभारी समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथ ही बोरो सेक्टर से भारी तादाद में महिलाएं मौजूद रही।