
रायगढ़ । पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में नशीला इंजेक्शन बुट्रम बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के शिकार युवाओं के साथ-साथ नाबालिगों को भी इंजेक्शन के माध्यम से नशा कराता था।
जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड, राजीव नगर में एक मकान से नशीला इंजेक्शन बुट्रम बिकने की सूचना पुलिस को मिली। टीम ने दबिश देकर मकान की जांच की तो कुछ युवक नशा करते पाए गए, जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। जांच के दौरान मकान से बिक्री के लिए रखे गए भारी मात्रा में बुट्रम इंजेक्शन भी बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बिहार से बुट्रम इंजेक्शन लाकर युवाओं को बेचता है। आसपास के लोगों से मिली जानकारी में यह भी खुलासा हुआ कि वह नाबालिगों को भी यह इंजेक्शन उपलब्ध कराता था, जिससे कई नाबालिग भी नशे के आदी हो रहे हैं।
सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 77 जे. जे. एक्ट और बीएनएस की धाराओं 123, 275, 286 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही बरामद बुट्रम इंजेक्शन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।