अचानक अस्पताल पहुंचे कलेक्टर देखकर अस्पताल प्रबधक को आया हरकत में

रायगढ़। आज कलेक्टर अचानक जिला अस्पताल के निरीक्षण में पहुंच गए जहा गदगी व ब्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने को कहा मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पता चला की कलेक्टर निरीक्षण पर जिला अस्पताल पहुँचे है अधिकारी कर्मचारी अस्पताल की व्यवस्था में जुट गए। इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों के बेड पर बिछी गंदी चादरों को देखकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों के लिए तकिए की व्यवस्था हो, वार्डो में टीवी लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही एनआरसी वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए खिलौनों की मांग काफी समय से लंबित है इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल खिलौने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

गायनिक वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के परिजनों ने बाथरूम में पानी नहीं आने की शिकायत की जिसपर कलेक्टर ने बाथरूम का जायजा लिया और साफ-सफाई के साथ नलों को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए, जिला चिकित्सालय के किचन में रखे फ्रीज काफी समय से बन्द होने पर उन्होंने डाइटीशियन से भी पूछताछ किया डाइटीशियन ने सफाई देते हुए फ्रीज की आवश्यकता नहीं होना बताया, जिसपर कलेक्टर भीम सिंह ने उन्हें जिम्मेदारी से काम करने की हिदायत दी। कलेक्टर जिला चिकित्सालय के वाशिंग एरिया पहुंचे जंहा अस्पताल की धुली हुई चादरों को उन्होंने स्वयं देखा और यहां फटी हुई और दाग लगी हुई चादरों को देखकर उन्होंने अस्पताल आधीक्षक को व्यवस्था सुधारने व तत्काल फटी चादरों और गद्दों को बदलने के निर्देश दिए,
गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर सोनोग्राफी सेंटर पहुंचे तो वहां के अधिकारी कर्मचारी डेढ़ बजे ही नदारद मिले। जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि कि उनकी ड्यूटी दो बजे तक रहती है। हालांकि जिला चिकित्सालय की स्थिति किसी से छिपी नही है, लेकिन कुछ देर बाद ही व्यवस्था सुधारने की तैयारी शुरू हो गई थी।
बाथरूम सुधारने का दिया आदेश
गायनिक वार्ड सहित अन्य वार्डों में मरीजों से पूछताछ करने पर मरीजो ने कहा कि यहां की बाथरूम की दयनिय स्थिति हो गई है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर इसे सुधारने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल के अन्य जगहों पर जहां भी जर्जर हुआ है उसको सुधारना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button