
अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई संजय कम्पलेक्स में की गई
रायगढ़ : संजय कंपलेक्स क्षेत्र के पुरानी शनी मंदिर से हटाए गए अतिक्रमण


निगम सरकार लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रही है,शहर के पुराने शनि मंदिर के पास भी कई सारे व्यापारियों द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाने के लिए शुक्रवार के दिन निगम के तोड़ू दस्ते ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से समस्त अतिक्रमण को हटाया ।
शहर के सभी मुख्य मार्गों में अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित रहती है, जिसमे निगम के सामने संजय कांप्लेक्स क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है ,जहां छोटे छोटे व्यापारियों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है, जिस वजह से आए दिन यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है ,निगम प्रशासन ऐसे सभी व्यापारियों पर कार्यवाही कर रही है, जो सड़क पर अवैध कब्जा किए हुए हैं,उसी कड़ी में शुक्रवार के दिन निगम का तोड़ू दस्ता संजय कांप्लेक्स के पास पुराना शनी मंदिर के पास जिन व्यापारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था उनके प्रतिष्ठानों को तोड़कर उसे यातायात पर बाधा उत्पन्न करने वाले ठेलो को हटाया गया। निगम प्रशासन द्वारा कई बार इन फुटकर व्यापारियों को नोटिस जारी किया जा चुका है कि स्थान पर दुकान संचालन ना करें फिर भी अवैध तरीके से दुकान संचालन के ऊपर निगम द्वारा कारवाई देखी गई।