
अरविंद नेताम के बयान मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था, आदिवासियों की जमीन मामले में कही ये बात
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अरविंद नेताम के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग परिसीमन करता है। वहीं Sc/st का आरक्षण आबादी के हिसाब से होता है। इसमें गुना भाग करने की गुंजाइश नहीं रहती है।
बता दें कि अरविंद नेताम ने 2008 के सरगुजा परिसीमन पर सवाल उठाए थे। वहीं अब मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है। मंत्री ने आगे कहा कि अगली बार परिसीमन आयोग के सामने अपनी बात रख सकते हैं। पिछली बार मैंने भी अपनी बात रखी थी। सरगुजा में कोई जुगाड़ टेक्नोलॉजी नहीं था। 2023 के पहले परिसीमन सम्भव नहीं।
छत्तीसगढ़ ने मांगी जिनोम जांच के लैब की मांग
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिनोम जांच के लिए लैब की मांग केंद्र से की है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज इसकी जानकारी दी है। बताया कि जिनोम जांच के लिए लैब स्थापित के लिए केंद्र से मांग की है।