
लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र लैलूंगा में इन दिनों अवैध उत्थनन कर पत्थरों की तस्करी का काला कारोबार धडड्ल्ले से फल फूल रहा है। तस्करों के द्वारा उपरोक्त गोरख धंधे को बेखौप अंजाम दिया जा रहा है। वहीं लैलूंगा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशानुसार अवैध पत्थरों के कारोबार में संलिप्त दो ट्रैक्टरों को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत जप्ती कर कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ खनिज विभाग को अग्रीम कार्यवाही हेतु भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक पितांबर पैंकरा निवासी माझीआमा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए. के. 3859 सहित एक अन्य ट्रैक्टर चालक दिलीप पैंकरा माझीआमा के द्वारा अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसे लैलूंगा पुलिस ने पाकरगाँव के समीप दोनों ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया। उपरोक्त मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।