
आईएसबीएम विश्वविद्यालय में सायकल रैली
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा- आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा,गरियाबंद छत्तीसगढ़ में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व सायकल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सायकल रैली निकाली गई। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल एंव अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. भूपेन्द्र कुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली नवापारा एवं कोसमी ग्रामों का भ्रमण करते हुए तथा सायकल के महत्व से संबंधित नारा ” सायकिल की सवारी न प्रदूषण न बिमारी” लगाते हुए वापस विश्वविद्यालय में समाप्त हुआ। रैली को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल ने कहा कि प्रतिदिन आधे घंटे सायकल चलाने मात्र से ही हमें मोटापे, ह्रदय रोग, मधुमेह, गाठिया तथा मानसिक तनाव से मुक्त हो सकते हैं। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा द्वारा 2018 से प्रति वर्ष 03 जून को विश्व सायकल दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की गई।सायकल की सवारी पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम साहू ने किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष डॉ. गरिमा दीवान कला संकाय, डॉ. सोहन लाल साहू विज्ञान संकाय, युगल किशोर राजपूत फार्मेसी संकाय एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गोकुल प्रसाद साहू तथा विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।